सोमवार, 13 अप्रैल 2020

जागरूकता जरूरी है बचाव के लिए

*नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता यात्रा निकालकर जनसामान्य को कोरोनावायरस से बचाव के प्रति किया जागरूक*
कानपुर 13 मार्च। चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्र गोविंद नगर शास्त्री नगर घंटाघर हंस पुरम नौबस्ता म छरिया रेल बाजार सूतरखाना आवास विकास सिविल लाइन आदि में जागरूकता यात्रा का आयोजन चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचने के टिप्स देना था।जागरूकता यात्रा के दौरान माइक के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस के फैलने के बारे में बताया गया कि यह बीमारी सिर्फ खांसी और छींक के जरिए लोगों में फैल सकती है इसका मतलब यह वायरस बहुत आसानी से किसी को भी संक्रमित कर सकता है इसके अलावा या वायरस से लार के जरिए निकट संपर्क या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है क्योंकि या फेफड़ों को संक्रमित करता है इसलिए खास ते वक्त उचित दूरी बनाए और मास्क का प्रयोग करें। चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा किया जा रहा है।चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि आज को रोना के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था जिसमें 15 सौ से अधिक लोगों को इस बीमारी से बचाव करने के लिए घरों में रहने की अपील की  गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक प्रतीक धवन पियूष शुक्ला उमाशंकर प्रदीप पाठक मंजुला तिवारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव उत्तम बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें