*नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता यात्रा निकालकर जनसामान्य को कोरोनावायरस से बचाव के प्रति किया जागरूक*
कानपुर 13 मार्च। चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्र गोविंद नगर शास्त्री नगर घंटाघर हंस पुरम नौबस्ता म छरिया रेल बाजार सूतरखाना आवास विकास सिविल लाइन आदि में जागरूकता यात्रा का आयोजन चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचने के टिप्स देना था।जागरूकता यात्रा के दौरान माइक के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस के फैलने के बारे में बताया गया कि यह बीमारी सिर्फ खांसी और छींक के जरिए लोगों में फैल सकती है इसका मतलब यह वायरस बहुत आसानी से किसी को भी संक्रमित कर सकता है इसके अलावा या वायरस से लार के जरिए निकट संपर्क या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है क्योंकि या फेफड़ों को संक्रमित करता है इसलिए खास ते वक्त उचित दूरी बनाए और मास्क का प्रयोग करें। चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा किया जा रहा है।चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि आज को रोना के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था जिसमें 15 सौ से अधिक लोगों को इस बीमारी से बचाव करने के लिए घरों में रहने की अपील की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक प्रतीक धवन पियूष शुक्ला उमाशंकर प्रदीप पाठक मंजुला तिवारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव उत्तम बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020
जागरूकता जरूरी है बचाव के लिए

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें