बुधवार, 15 अप्रैल 2020

जागरूकता ही बचाव है

कोविड-19 बचाव हेतु ऑपरेशन विजय ने उतारी अपनी महिला टीम*


*प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉक डाउन बढ़ाने के फैसले का ऑपरेशन विजय ने किया स्वागत*


*⏩ऑपरेशन विजय की महिला जागरूकता टीम का नेतृत्व कर रही हैं एडवोकेट प्रियंका यादव- विजय प्रताप सिंह*
 
*⏩ऑपरेशन विजय की महिला टीम ने कानपुर नगर के कई इलाकों में चलाया जागरूकता अभियान- विजय प्रताप सिंह*


*⏩कोविड-19 में ऑपरेशन विजय की जागरूकता टीमें नई तकनीकी से लगातार कर रही है कार्य-विजय प्रताप सिंह*


     गैर राजनीतिक अभियान "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा मानव समाज पर आए अब तक के सबसे खतरनाक और भयानक संकट से निपटने के लिए भारत सरकार, प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार लाॅक डाउन के नियमों का पालन कराने व गरीब, असहाय एवं लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हुई जनता को सहायता पहुंचाने हेतु अपनी नई तकनीकी के साथ लगातार काम कर रहा है।
    *आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश लॉक डाउन बढ़ाने के फैसले को "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने समर्थन करते हुए आज ही "ऑपरेशन-विजय" की महिला टीम को लॉक डाउन जागरूकता टीम में लगाया।*
    ऑपरेशन-विजय की जागरूकता टीम की कमान "ऑपरेशन-विजय" की *कानूनी सलाहकार (एडवोकेट) प्रियंका यादव को सौंपी गई।* जो बड़े ही गर्मजोशी के साथ घर घर जाकर महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों को इस विषम आपदा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के फैसले के तहत लगाए गए देश लाॅक डाउन के नियमों को हर हालत में पालन कराने हेतु जागरूक कर रही हैं।
    *ऑपरेशन-विजय की महिला जागरूकता टीम ने कानपुर नगर के सी.टी.आई. सहित कई इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया।*


*विजय प्रताप सिंह (प्रदेश अध्यक्ष)* 
        "ऑपरेशन-विजय" 
   बुराइयों के खिलाफ जंग 
*मंडल कार्यालय-88 बी, इस्पात नगर पार्ट-02, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।*
शिविर कार्यालय- 2डी/133-134, आवास विकास हंसपुरम, नौबस्ता, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें