सोमवार, 13 अप्रैल 2020

हर जरूरतमंदो की मदद को हमेशा है तैयार

तीन गरीब परिवार को राशन सामाग्री वितरण किया


कोराना वायरस की जंग लड़ कर जीतने के लिए सभी समुदाये के लोग मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला चकेरी में देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार सुजात गंज मे रहने वाले तीन परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा था, बच्चे भूख से तड़प रहे थे, जिसकी सूचना सुजात गंज के रहने वाले परवेज आलम ने एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा व मेराज शाह को दिया, जिस पर दिलीप कुमार मिश्रा ने समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव उजमा सोलकी को दिया। उजमा सोलकी जी ने तत्काल तीनों परिवार को अपने घर पर बुलाकर 15 दिन का राशन सामाग्री उपलब्ध कराया ।
गरीब असहाय व जरूरत को राशन सामाग्री मिलने पर खुशी के मारे आंखों से आंसू निकल आये। उन्होंने एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया की कानपुर टीम व उजमा सोलकी को धन्यवाद दिया।
समाज वादी पार्टी की प्रदेश सचिव उजमा सोलकी ने कहा कि आज बहुत ही ज्यादा गरीब परिवार को राशन सामाग्री देकर अपार खुशी मिली है। हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ गरीबों व छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करने में आगे आना चाहिए। मानव की सेवा करना ही, खुदा की इबारत है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें