15 अप्रेल 2020 विश्व लैब टेक्निशियन डे -------------------स्वास्थ्य विभाग के एक अलग ही स्थान रखने वाले वर्ग को लैब टेक्निशियन की संज्ञा दी जाती है। लैब टेक्निशियन ही ब्लड , वीर्य, स्पूटम, यूरिन,पस, टिश्यू, एवं शरीर के अन्दर से आपरेशन के पश्चात निकलने वाले किसी भी तरह के पदार्थ जैसे रीढ़ की हड्डी का पानी एवं मांस के टुकड़े की जांच पैथोलाजिस्ट के संरक्षण में संपादित करता है।क्या आप जानते हैं कि चिकित्सा प्रणाली में एक "मेडिकल लैब टेक्नीशियन" नाम का अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्ति भी होता है!!!आज जब देश कोरोना जैसी महामारी से दो दो हाथ कर रहा है तब मेडिकल लैब टेक्नीशियन की चर्चा करना प्रासंगिक है।प्रत्यूषद्विवेदी विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश कायृकारिणी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने बताया तमाम छोटी बड़ी बीमारियों से लेकर कोरोना जैसी बेहद संक्रामक बीमारी तक में जब चिकित्सक यह बताते हैं कि आपको बीमारी की पुष्टि के लिए टेस्ट कराना होगा तब आपकी चिकित्सकीय प्रक्रिया में लैब टेक्नीशियन का प्रवेश होता है। जब आप टेस्टिंग लैब पहुंचते हैं तो सैम्पलिंग से लेकर जाँच संपादित करने की ज़िम्मेदारी लैब टेक्नीशियन की होती है।
यह ऐसा तकनीकि विशेषज्ञ होता है जिसे किसी भी बीमारी की जाँच के लिए सैम्पल लेने का तरीका, सैम्पल हैंडल करने का पूरा प्रोसेस, जैसे कि सैम्पल को किस वायल में कलेक्ट करना है किस तापमान में रखना है आदि जानकारी होती है। साथ ही साथ सैम्पल लेते समय किसी आपात स्थिति से निपटने में भी प्रशिक्षित होता है। मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन बॉडी फ्लूड्स, टिशू,, माइक्रोऑर्गेनिज्म (विषाणु, जीवाणु, कवक ,परजीवी) आदि स्क्रिनिंग, केमिकल एनालिसिस, ह्यूमन बॉडी का सेल काउंट टेस्ट करते हैं और उसका विश्लेषण करते हैं. ये सैंपलिंग, टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंटेशन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
सैम्पल से चिकित्सक द्वारा लिखी गयी जाँच को पूरे परफेक्शन के साथ संपादित करके जाँच रिपोर्ट तैयार करने की ज़िम्मेदारी भी लैब टेक्नीशियन पैथोलोजिस्ट की निगरानी में सम्पन्न करता है।
इस पूरे प्रोसेस में लैब टेक्नीशियन संभावित खतरों के बीच अपने काम को बड़ी जिम्मेदारी से पूरा करता है क्योंकि उसे पता होता है कि उसके द्वारा दी गये जाँच परिणाम ही मरीज़ के आगे के इलाज का आधार बनेंगे।
प्रत्येक वर्ष को लैब 15 अप्रैल को पूरे विश्व में मेडिकल लैब टेक्नीशियन के सम्मान में "टेक्नीशियन डे" मनाया जाता है। इस बार भारत में यह वो दिन होगा जब हम कोरोना पर विजय हासिल करके देश को पुनः गतिमान करने की दिशा में क़दम बढ़ाने को तैयार होंगे। लेकिन सरकार द्वारा लैब टेक्निशियन को कोई अतिरिक्त भत्ता देय नहीं होता । लैब टेक्निशियन अन्य टेक्निशियन की भांति अपने भत्ते और वेतनमान एवं वेतन विसंगति को दूर करने की पुरजोर मांग उठाते रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष ईजी हरि किशोर तिवारी एवं महामंत्री शिव बरन सिंह जी ने लैब टेक्निशियन संवर्ग को बधाई दी है।

बुधवार, 15 अप्रैल 2020
हमारी जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है ऐसे समय पर

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें