मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

चकेरी थाने के पास ही धड़ल्ले से रामराज पान शाॅप पर 3 गुना दामों पर बिक रहा है पान, सिगरेट, गुटखा

कानपुर में लाॅकडाउन के दिन धीरे- धीरे बढ़ने के साथ ही शहर में तम्बाकू के उत्पादों की किल्लत होने लगी है, जिसका फायदा पूरी तरह से शहर के दुकानदार उठा रहे है, तंबाकू उत्पादो की लत ने लोगों को किसी भी कीमत पर पान, गुटखा, सिगरट आदि खरीदाने पर मजबूर कर रखा है, लेकिन बडी बात यह कि यह सब उन्हे आसारी से कैसे मिल रहा है।



शहर के सभी क्षेत्रों में चोरी-छिपे या पुलिस की जानकारी में ही दुकानो पर तंबाकू उत्पाद बिक रहे है।



  • पान, सिगरेट, गुटखा, चूने वाली तम्बाकू सब तिगुने दामों पर

  • देर रात तक टट्टर की दुकान के अंदर लगी रहती है भीड

  • थाने के सौ कदम दूरी पर है दुकान, पुलिसकर्मी भी आकर लेते है सामग्री

  • दुकान के बाहर पड़ी कुर्सी में बैठते है पुलिसकर्मी

  • तिरपाल से ढ़की दुकान के अंदर होती रहती है बिक्री


थानो के आसपास पुलिस के संरक्षण में ही एक दुकान खुली रहती है जिसमें हर समय तंबाकू उत्पाद बिकते रहते है, कानपुर के रामादेवी चौराहा स्थित चकेरी थाना के महज 100 मीटर की दूर पर सडक के किनारे टट्टर की दुकान रामराज पान शाॅप के नाम से है। यह दुकान 24 घण्टे खुली रहती है। लाॅकडाउन के दौरान यहां हर समय तंबाकू उत्पाद मिलते है और क्षेत्र के ही नही दूसरे मोहल्लो से भी लोग यहां पान, सिगरेट, बीडी, गुटख, चैनी लेने आते है। इतना ही नही यह मुंह मांगे दामों में इस उत्पादों को बेच रहा है और दूनी, तिगुनी कीमत वसूल कर रहा है। रात में दुकान के बाहर कुर्सी में पुलिसकर्मी भी आकर बैठ जाते है और दुकान के अंदर भीड लगी रहती है। चैनी तम्बाकू के पैकेट को फाड उसके छोटे पैकेट बनाकर उसे 10रूपये में तो पान 15रूपये में, गुटखा वो भी कानपुर में कभी न दिखने वाले 10रू0 तक तो बीडी का बंडल के भी अधिक रेट लिये जाते है, वहीं बाहर बैठे पुलिसकर्मी को सब फ्री में मुहैया होता है। इसके साथ ही ठण्डा पानी, बिस्किट तथा अन्य सामान भी बेंचे जाते है, रात में बाइक व कारो से युवक आते है और तंबाकू उत्पाद खरीदते है। यह सब कुछ थाने के पास पुलिस के संरक्षण में हो रहा है ऐसे में लाॅकडाउन के नियम मात्र धता ही साबित होते दिखायी देते है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें