कानपुर आज 20 अप्रैल घाटमपुर क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में सदैव हालत में एक घर में आग लगने से परिवार में चार सगे भाई बहन में दो की मौत हो गई दो जुड़वा बहनों को इलाज के लिए हैलट हॉस्पिटल लाया गया जिसको चाइल्ड लाइन कानपुर नगर द्वारा संज्ञान में लेते हुए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग जिला अधिकारी कानपुर नगर स्मृति ईरानी माननीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री नई दिल्ली से लिखित पत्र के माध्यम से गरीब परिवार को सरकारी योजनाओं से लाभ दिलवाने व मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है।ज्ञात हो कि बेहद गरीब परिवार हैं इसलिए चाइल्डलाइन कानपुर की काउंसलर मंजू लता दुबे हैलट हॉस्पिटल गई और बच्चों की इलाज की जानकारी ली जिसके पश्चात प्राप्त हुआ बच्चों का इलाज हैलट हॉस्पिटल की सर्जरी विभाग की डॉ श्रद्धा वर्मा की देखरेख में चल रहा है और चाय लाइन द्वारा परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया गरीब परिवार का ना कोई मनरेगा कार्ड है ना जॉब कार्ड है इसीलिए उनका जॉब कार्ड बनवाया जाएगा और इंदिरा आवास योजना के तहत आवास दिलवाने व परिवार को इस हानि से उभरने के लिए प्रति बच्चा मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि चाय लाइन कानपुर द्वारा संतराम शंखवार पुत्र रतीराम निवासी ग्राम गोपालपुर घाटमपुर कानपुर नगर के परिवार को इस संकट की घड़ी में हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है।

सोमवार, 20 अप्रैल 2020
चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा हर सम्मभव मदद गरीब परिवार को

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें