मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

भोजन सामग्री वितरण में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन देखा गया

आज 28वें दिन बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री श्री मती रचना सिंह ने ग्राम बिल्हौर ,औरंगपुरसाम्भी, भीटीहवेली,में करोना वायरस के चलते सभी ग्राम वासियों को राशन सामग्री वितरण की खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा और सबको यह भी बताया यह बीमारी साफ सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने से ही हमें और आपको बचा सकती है अन्यथा यह बीमारी एक महामारी है, इसलिए बार-बार अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन लगा कर धोएं और घर से बाहर ना निकले बहुत जरूरी काम हो तो निकले पर अपने मुंह पर मास्क गमछा बांधकर ही निकले हमें इस बीमारी से एकजुट होकर लड़ना होगा तभी हम इस बीमारी को हरा सकते हैं इसलिए इसमें आपका सहयोग बहुत जरूरी है देश हित के लिए और अपने लिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें