मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

अन्नपूर्णा रसोई से मिलेगा हर जरूरतमंद को अन

*कानपुर उद्योग व्यापार मंडल  द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई द्वारा भोजन वितरण एक पुनीत कार्य है जो वर्तमान समय में जरूरतमंद लोंगो का भूख मिटाने जैसा  समाजसेवा कर रहे हैं*.... मण्डलायुक्त श्री सुधीर बोबडे ।कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अचार्यनगर सिधेश्वेर धर्मशाला में संचालित *अन्नपूर्णा रसोई के  26 वें दिन आज कानपुर मण्डलायुक्त श्री सुधीर बोबड़े जी का आगमन हुआ, जहां पर उन्होंने रसोई के संचालन, व्यवस्था, एवँ यहाँ से तैयार हुए भोजन पैकेट के वितरण के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया* ।श्रीमान मण्डलायुक्त जी ने अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए *कहा कि वर्तमान लॉकडाउन के  समय मे जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुचाना एक पुनीत कार्य है और व्यापार मंडल इसको  जिम्मेदारी के साथ बखूबी निभा रहा है*।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें