सोमवार, 20 अप्रैल 2020

ऐसी महामारी में सबके साथ है आदर्श महिला मंडल

आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा निवाला परियोजना सीता की रशोई के अर्न्तगत भूखो को भोजन प्यासो को पानी दे रही है संस्था की महिलाये कोविड -19 करोना वायरस जैसी महामारी एवं त्रासदी को देखते हुये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में लाँकडाउन हो जाने के कारण 29/03/2020 से लगातार किदवई नगर थाना अर्न्तगत एवं नौबस्ता थाना अर्न्तगत आज दिनांक 20/04/2020 संस्था द्वारा  लगभग 8800 लंच पैकेट (पूडी सब्जी) का वितरण कर चुकी है संस्था की अध्यक्ष समाजसेविका अंजली श्रीवास्तव ने बताया कानपुर महानगर में मरीजों की  संख्या बढ़ती जा रही  कृपया सोशल डिस्टेंस बनाए रखें  शासन और प्रशासन को  मजबूर मत करें  कि वह आपके ऊपर  सख्ती से पेश है  जिससे कि  वास्तव में जरूरतमंद व्यक्ति भी  घर से बाहर नहीं निकल  पाता है मैं आदर्श महिला मंडल संस्था के माध्यम से कानपुर की आम जनमानस से अपील करती हूं कृपया अपने-अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें इस मुश्किल के समय में हम लोगों को शासन और प्रशासन को  भरपूर सहयोग करना चाहिए  जिससे कि हम सभी  इस कोविड-19  कोरोना वायरस  जैसे  घातक  ना देखने वाले  दुश्मन को  परास्त कर सके संस्था के संरक्षक  लल्लन श्रीवास्तव ने बताया कि हम सभी  शासन और प्रशासन के  दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चलेंगे  उतना ही  हम सब  अपने आप को सुरक्षित पाएंगे आज देश  ऐसी विषम परिस्थिति में है की  आम जनमानस  को  कंधे से कंधा मिलाकर  शासन और प्रशासन के साथ में  खड़ा होना पड़ेगा  तभी जाकर  हम सभी  मिलकर  करोना  विजय प्राप्त  कर सकेंगे हर जरूरतमंद लोगों के लिए आदर्श महिला मंडल संस्था आगे बड़ चड़ कर सहायता पहुंचा रही है इसके अलावा सोशल डिस्टैसिगं के नियमों का पालन करें हाथ जरूर धोएं समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करें यह ध्यान रखें कि किसी को खाना देते वक्त मुंह में मास्क लगा हो और ग्लब्स पहने संस्था के माध्यम से दिनांक 20/04/2020 को 400 लन्च पैकेट पूड़ी सब्जी का वितरण नौबस्ता थाना अर्न्तगत हुआ कोषाध्यक्ष श्रीकांत  ने कहा हम महाराष्ट्र के पलवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत  हुई संतों की हत्या  को देखते हुए लाक डाउन के बाद आदर्श महिला मंडल संस्था उन सभी दरिंदों को फांसी की  सजा दिलाने तक  जूना अखाड़ा के  संतो के  साथ कंधे से कंधा  मिलाकर  खड़ी रहेगी  और जहां पर भी  आदर्श महिला मंडल संस्था की आवश्यकता होगी  वहां पर जूना अखाड़ा के साथ में  खड़ी रहेगी लाकडाउन हम सबकी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है ऐसे में हम सबको सरकार के नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए जिससे कि हम सभी लोग सुरक्षित रहें यदि हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा आने वाला कल भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा हम सभी को मिलकर करोना जैसी महामारी को मिटाना होगा हम लोगों को यह प्रण करना चाहिए कि हम लोग सरकार के आदेशो एवं नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे वितरण में मुख्य रूप से मौजूद थे समाज सेविका अंजली श्रीवास्तव जानकी सिंह राम जानकी सोनी लल्लन श्रीवास्तव पंकज दुबे सोनू मिश्रा राहुल शर्मा एडवोकेट अनिल सिन्हा आशीष राय श्रीकांत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें