*"क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे आज दिनांक 20-04-2020 बरोज़ सोमवार को मोहसिने इंसानियत हज़रत मोहम्मद मुस्तफा साहब के यौमे विलादत(जन्मदिन) ईसवीं(अंग्रेज़ी) तारीख पर ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को रमज़ान राशन किट बाँटी गई*
*"जो उनका काम है वह अहले सियासत जानें,*
*अपना पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे।"*
अल्हम्दुलिल्लाह *अल्लाह उसके रसूल के करम,ख़्वाजग़ाने चिश्त ख़ुसूसन सरकार ग़रीब नवाज़* के फैज़ाने से *क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे उन 83 घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा हैं उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे रमज़ान राशन के सामान की किट पहुँचायी गयी।प्रत्येक राशन किट मे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,एक किलो दाल,आधा किलो तेल,एक किलो नमक,1 किलो शक्कर,आधा किलो पापड़,1 किलो बेसन,1 किलो चना आदि *फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन* की टीम ने बाँटा।
*अल्लाह अपने हबीब के सदके,मेरे ग़रीब नवाज़ के सदके *फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के मेम्बरों,पदाधिकारियों को सरकारे मदीना व सरकार ग़रीब नवाज़ के सदके ख़ूब कामयाबी,तरक्की,इज़्ज़त,अज़मत,सेहत,दौलत अता फरमा और सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके रसूल की रज़ा के लिए दीनो सुन्नियत की,मख़लूक़े ख़ुदा की और मुसतहकीन की खिदमत की तौफीके़ रफीक़ अता फरमा आमीन।

सोमवार, 20 अप्रैल 2020
ऐसे वक्त पर सब्र से काम ले

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें