कोरोना वायरस: पंद्रह सेकेंड में पूरे शरीर का सैनिटाइजेशन कर देगा ये उपकरण
● जिलाधिकारी महोदय ने इस मशीन में खुद को भी सैनेटाइज किया।
कानपुर। हैलट अस्पताल में सोमवार को ऑटोमेटिक सैनिटाइजर उपकरण लगा दिया गया। यह उपकरण महज पंद्रह सेकंड में पूरे शरीर को विसंक्रमित कर देगा। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने हैलेट में बनाए गए कोविड 19 अस्पताल मैं जिसकी क्षमता 150 बेड की है। जिसे कोरोना अस्पताल के लिए ही जिलाधिकारी ने चालू कराया है। जिसमें ऑटोमेटिक सैनेटाइजर टनल मशीन स्थापित की गई जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने किया। जिलाधिकारी ने इस मशीन में खुद को भी सैनेटाइज किया। उन्होंने कहा कोरोना वायरस से बचाव के लिए एस0 एच0 काजी द्वारा 5 लाख रुपये की लागत की बनाई गई मशीन को लगाया गया है। मशीन से दवाई का छिड़काव व्यक्ति पर होगा। इससे वायरस से बचाव में काफी मदद मिलेगी।सैनिटाइजर टनल में हाईपो क्लोरिक दवा से छिड़काव होगा। सौ लीटर पानी में एक लीटर के हिसाब से मिलाई जाएगी। इससे शारीरिक नुकसान नहीं होगा। मशीन में प्रवेश के दौरान व्यक्ति को आंखें कुछ बंद रखनी होगी। इस मौके पर एसआईसी डा0 आर.के.मौर्य, डा0 प्रेम सिंह समेत, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, सीएमओ कानपुर, गांधीवादी शिव कुमार बेरिया, सुरेश गुप्ता, काजी समीउल हक एवं कंपनी सदस्य, चिकित्सक व अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें