रविवार, 12 अप्रैल 2020

आई एम ए कानपुर द्वारा महामारी से बचने के लिए सहयोग

कानपुर आज 12 अप्रैल को कोविड 19 एल आई अस्पताल सरसौल कानपुर के लिए आई एम ए कानपुर शाखा द्वारा पीपीके एवं मास प्रदान करने के संबंध में अस्पताल के सुलभ संचालन हेतु हमारी कानपुर आइए में शाखा द्वारा ppeकिट और 3 plyमास्क दिए जा रहे हैं जो आपकी इस लड़ाई में बहुत उपयोगी होगी वैसे तो आई एम ए कानपुर हर स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल सहायता मुहैया कराता रहता है अपने इस कार्य के लिए आई एम ए कानपुर हमेशा तत्पर रहता है समाज के लिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें