बुधवार, 15 अप्रैल 2020

633 लीटर अवैध शराब के साथ 23 अभियुक्त गिरफ्तार, 4 वाहन भी हुए सीज

हापुड में कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में पूर्णतः लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा गठित जिला प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई कर रहा है।



इसी क्रम में अवैध मदिरा के निर्माण व तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु गठित टीम ने 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 3 दिनों में 633 लीटर अवैध शराब के साथ 23 अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुए उनको जेल भेजा तथा चार वाहन भी सीज किए गए। जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह द्वारा बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान अभियान चलाकर अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें